मनोरंजन
मौनी रॉय का ट्रेडिशनल अवतार देख हैरान हुए फैंस, कहा, ‘पूह बनी पार्वती’
मुंबई
मोनी रॉय ने कॉलेज के दिनों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया है. वह एक प्रशिक्षित कथक और बैलेरिना डांसर भी हैं. उन्होंने साल 2007 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. उन्हें ‘नागिन 3’ से खासी प्रसिद्धि हासिल हुई थी, मौनी रॉय ने 27 जनवरी 2022 को गोवा में सूरज नांबियार से शादी की थी. सूरज और मौनी रॉय काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सूरज नांबियार एक बिजनेसमैन हैं और दुबई में सेटल्ड हैं. इन्होंने मलयाली और बंगाली, दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी. मौनी रॉय इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं।