हरियाणा

विजया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विदाई और पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन

बहादुरगढ़/सिद्धार्थ राव
विजया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विदाई समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सत्र 2021-2022 के बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निर्देशक आर. एन. किंद्रा और शैक्षणिक सलाहकार मती शशि किंद्रा द्वारा कल्पना चावला पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें वाणिज्य संकाय से देवांशी सुपुत्री श्री विनोद कुमार और कला संकाय से यशिका अरोरा सुपुत्री श्री विनय कुमार को 15000 /- रुपये नकद और स्मारक चिह्न से सम्मानित किया गया।

विद्यालय की छात्रवृति नीति के अंतर्गत नौवीं कक्षा से अरमान कुमार सुपुत्र श्री सूर्यदेव प्रसाद सिन्हा, प्रिंस सुपुत्र श्री कपूर सिंह और तन्वी सुपत्री श्री सुखविंदर सिंह जून को 10000 /- रूपए की नकद राशि से सम्मानित किया गया। दसवीं कक्षा से तमन्ना दलाल सुपुत्री श्री नीरज कुमार और शुभम वत्स सुपुत्र श्री मनोज शर्मा को 10000/- रूपए की नकद राशि से सम्मानित किया गया। निर्देशक ने इस पुरस्कार के विषय में एक अन्य घोषणा भी की कि जो विद्यार्थी बारहवीं कक्षा में 98% या इससे अधिक अंक लाएगा उसे कल्पना चावला पुरस्कार के रूप में 51000/- रूपए दिए जाएंगे। विदाई समारोह में हर्षिता सुपुत्री मनदीप को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया और कौशल सुपुत्र श्री देवेंद्र कुमार, मणिराज सुपुत्र धनराज गर्ग, करण मलिक सुपत्र सोमदेव मलिक और लक्ष्य दीवान सुपुत्र हरिश दीवान को श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया । विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम व अध्यापकों के प्रति अपने आभार को कविताओं व गीतों के द्वारा अत्यंत मनोरम ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थों को अनेक खेलों व मनोरंजक गतिविधियों द्वारा उनके कला – कौशल के आधार पर उपहारों व ताज (क्राउन) द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाक्षी नारंग ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य व बोर्ड की परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button