हरियाणा

फरीदाबाद: मृत्यु उसकी होती है जो धर्म का आचरण नहीं करता: स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

फरीदाबाद: सिद्ध दाता आश्रम के संस्थापक वैकुंठ वासी स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज की पुण्यतिथि पर सोमवार को शिष्य परिवारों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. यहां विधायक सीमा त्रिखा ने विशाल चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन किया.

विधायक ने कहा कि वह हमेशा से आश्रम आती रही हैं और यहां की शक्तियों को प्रत्यक्ष महसूस किया है. मैं तो यहां की मिट्टी को ही अपना सौभाग्य मानती हूं और यहां आकर आनंद महसूस करती हूं. उन्होंने कहा कि वैकुंठ वासी स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज भूत, भविष्य एवं वर्तमान को बिना बताए जान लेते थे और लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन करने में सक्षम थे.

इस अवसर पर जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि बाबा ने इस सिद्ध स्थल को अपनी तपस्या से बनाया है जहां आस्था रखने वालों के धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती ही है. उन्होंने कहा कि बाबा की मृत्यु नहीं हुई है, मृत्यु उनकी होती है,जो जीवन में धर्माचरण नहीं करते. सिद्धों संतों की मृत्यु नहीं होती है, वह केवल समय पूर्ण होने पर शरीर छोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि गुरु महाराज यहीं हैं और हम सब पर अपनी कृपा कर रहे हैं. यह उनका वचन है कि जो सिद्ध दाता आश्रम में आस्था रखेगा, उसका कुशलक्षेम वो देखेंगे.

इससे पहले स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने वैकुंठवासी बाबा की समाधि पर पूजा अर्चना कर जनकल्याण के लिए प्रार्थना की. शिविर में अमृता अस्पताल, एबल अस्पताल एवं मानव रचना डेंटल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों के सामान्य रोगों, दिल, सुगर, स्त्री रोगों, हड्डी एवं आंखों के रोगों की जांच की गई. इस अवसर पर एबल अस्पताल की ओर से भक्तों के मोतियाबिंद की निशुल्क जांच की गई एवं रोगियों को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. इस अवसर पर गुरुभक्तों ने भी अपने विचार रखे, गायक मंथन बेरी ने अपने सुमधुर भजनों से इस बेला को और अर्थपूर्ण बना दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button