फरीदाबाद: मंत्री ने मूलचंद शर्मा ने राजकीय बहुतकनीकी कालेज का किया निरीक्षण
- बोले मंत्री, मेंटेनेंस का कार्य कराकर कॉलेज को सुंदर बनाए और शिक्षा पर विशेष दें ध्यान
फरीदाबाद: हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कॉलेज के प्रिंसिपल समय-समय पर कॉलेज में मेंटेनेंस का कार्य कराकर कॉलेज को सुंदर बनाएं. शिक्षा पर दे विशेष ध्यान दें. उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा सोमवार को राजकीय बहुतकनीकी कालेज सेक्टर-8 में औचक निरीक्षण कर रहे थे.
मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद के राजकीय बहुतकनीकी कालेज में दोपहर अचानक पहुंचकर कॉलेज के सभी कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर को चेक किया. इसके उपरांत उन्होंने कालेज परिसर में साफ सफाई व्यवस्था के साथ-साथ कन्या छात्रावास की कैंटीन का भी बारीकी से किया निरीक्षण. जहां कालेज परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर के कर्मचारियों को फटकार लगाई.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कहा कि अगली बार कॉलेज में गंदगी नजर आई तो कार्यवाही सुनिश्चित तौर पर की जाएगी. उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार कॉलेजों में बेहतर शिक्षा देने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. उन्होंने गल्र्स हॉस्टल में रहने वाली बेटियों से भी मुलाकात की. जहां कैबिनेट मंत्री ने बेटियों से पढ़ाई से लेकर खाने तक का शेड्यूल की छात्राओं से जानकारी बारिकी से ली. वहीं छात्राओं ने कालेज की पढ़ाई और खाने तारीफ भी की.