‘किसान-बागबान अपने उत्पाद बेचने के बाद आढ़तियों से आर फॉर्म जरूर लें’
श्याम कुल्वी
कुल्लू: राष्ट्रीय कृषि बाजार के अंतर्गत किसान प्रशिक्षण शिविर का एक दिवसीय आयोजन हुआ। यह आयोजन तहसील आनी की ग्राम पंचायत नमहोग में आयोजित हुआ। एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति द्वारा करवाया गया जिसमें कृषि विकास अधिकारी आनी उद्यान विभाग अधिकारी आनी द्वारा भाग लिया गया और किसानों को अपनी कृषि उपज को बेचने हेतु सुझाव दिया गया।
किस तरह से किसान अपनी कृषि उपज फ ल सेब, सब्जी को बेचें और अपनी कृषि उपज बेचने के बाद आर फ ॉर्म को लेना जरूरी समझे ताकि किसी भी आढती के द्वारा किसी किसान बागवान के साथ धोखाधड़ी न हो। इस अवसर पर एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति की सचिव शगुन सूद ने किसान-बागबानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी आप अपने उत्पाद सब्जी मंडी में बेचते हैं तो आढ़तियों से आर फार्म लेना न भूलें।
आर फॉर्म लेना किसान-बागबानों का अधिकार है और विभाग ने हर आढ़ती को यह उपलब्ध करवाए होते हैं। आर फार्म से पता चलता है कि आढ़ती ने आपसे रेट में हेराफेरी तो नहीं की है।
जो रेट आपके उत्पाद का लगाया है वह आर फॉर्म में अंकित करना होता है। यदि आप आर फार्म नहीं लेते हैं तो आढ़ती आपसे हेरा फेरी कर सकते हैं। आढ़ती आपको आपके उत्पाद का दाम कम दे सकते हैं और आर फार्म में अधिक लिख सकते हैं। प्रधान उर्मिला व एपीएमसी के डीआर ठाकुर द्वारा भी इस एक दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया गया।