
अन्य राज्यपंजाब
रेलवे ट्रैक पर उतरे किसान, पुलिस ने मौके से लिया हिरासत में
चंडीगढ़
आज दोपहर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब से जुड़े कई किसान पुलिस प्रशासन को चकमा देकर रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गए। गौरतलब है कि आज किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने बिजली के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था, जिसके मद्देनजर पुलिस आज सुबह से ही किसान नेताओं को गिरफ्तार कर रही थी, जिसके तहत जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह भूलन को हिरासत में लिया गया।
इस बीच, किसान संगठन के कार्यकर्ता आज दोपहर पुलिस की नजरों से बचते हुए रेलवे ट्रैक तक पहुंचने में कामयाब हो गए और उन्होंने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच, मौके पर पहुंचे SHO टांडा गुरिंदरजीत सिंह नागरा की टीम ने किसानों को खदेड़कर रेलवे ट्रैक खाली कराया। इस दौरान कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया गया है।




