खेत से बाजार तक नहीं पहुंच पा रही किसानों की फसल

बंगाईगांव । एएनएन (Action News Network)
बंगाईगांव जिला के जोगीघोपा इलाके के किसान जबसे राज्य में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, तबसे काफी परेशान हैं। लॉकडाउन की वजह से किसानों की साग-सब्जी बाजार तक नहीं पहुंच पी रही है। जिसकी वजह से साग-सब्जी खेत में ही नष्ट होनी शुरू हो गयी है।
जोगीघोपा इलाके के किसान भारी मात्रा में बैगन, फुलगोभी, पत्तागोभी, स्क्वास, लौकी, मिर्च सहित अन्य साग-सब्जी की खेती करते हैं। खेतों में फसल तैयार है, लेकिन बाजारों के नहीं खुलने से फसल खेत में ही खराब हो रहा है।
लॉकडाउन की वजह से कोई भी व्यापारी किसानों से साग-सब्जी खरीदने के लिए गांव में नहीं जा रहे हैं। न ही गांव से किसान अपनी फसल को बाजार तक बेचने के लिए ले जा पा रहे हैं। जिसकी वजह से किसानों की फसल खेत में ही सड़ना शुरू हो गया है।
किसानों ने सरकार से मांग की है कि इस संबंध में कोई ठोस कदम उठाते हुए किसानों की फसल सरकारी तौर पर कोई व्यवस्था कर खरीद की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में किसानों के भी भूखों मरने की नौबत उत्पन्न हो जाएगी।