किसान आंदोलन : अराई से किशनगढ़ तक किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज, मंगलवार को बारां में बुलाई बैठक
अजमेर.
लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार के लिए किसान आंदोलन एक बार फिर से बड़ी चुनौती बनता नजर आ रहा है। आंदोलन की आंच राजस्थान तक भी पहुंच चुकी है। सोमवार को राजस्थान में किसान महापंचात ने MSP समेत अन्य मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। यह मार्च अजमेर की अराई तहसील से किशनगढ़ तक निकाला जाएगा।
किसान महापंचायत के प्रमुख रामपाल जाट का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर राजस्थान का किसान भी सड़कों पर उतर चुका है और अब लगातार इसे लेकर बैठकें भी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सोमवार को करीब 200 ट्रैक्टर्स का मार्च किशनगढ़ तक निकाला जाएगा। इसके बाद मंगलवार को बारां में बैठक बुलाई गई है। दिल्ली कूच को लेकर महापंचायत का अभी कोई फैसला नहीं आया है। गौरतलब है कि 16 फरवरी को किसान संगठनों की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसके मद्देनजर पंजाब से सटे राजस्थान के जिले श्रीगंगानगर में धारा 144 लगाई गई है। इसके चलते किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 20 या 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। किसी भी संगठन द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सभा, जलसा-जुलूस या रोड मार्च का आयोजन करने से पहले उपखंड मजिस्ट्रेट से इजाजत लेनी होगी।