पिता ने अपने 29 वर्षीय जिम प्रशिक्षक बेटे की उसकी शादी से एक दिन पहले चाकू मारकर हत्या कर दी
नई दिल्ली
दक्षिण दिल्ली में एक पिता ने अपने 29 वर्षीय जिम प्रशिक्षक बेटे की उसकी शादी से एक दिन पहले कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने बार-बार किए गए अपमान का बदला लेने ऐसा किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात रंगलाल सिंघल को गिरफ्तार किया। सिंघल ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसने अपने बेटे गौरव की उसकी शादी से एक दिन पहले हत्या कर दी। दक्षिणी दिल्ली के देवली एक्सटेंशन में पिछली रात को 29 वर्षीय गौरव सिंघल की उसकी शादी से कुछ घंटे पहले ही उसके घर में चेहरे और सीने पर 15 बार चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने कहा कि रंगलाल सिंघल को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक उसने अपने बेटे की हत्या की साजिश सावधानीपूर्वक रची थी ताकि किसी को इसकी खबर न लगे। इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारी ने कहा कि उसने अपने बेटे की हत्या करने के लिए जानबूझकर रात साढ़े 10 से 11 बजे के आसपास का समय चुना था क्योंकि इस दौरान घर के पास ढोल-नगाड़े का शोर था और गौरव अपनी होने वाली पत्नी से बात करने के लिए दूसरे कमरे में बैठा था।
पुलिस ने कहा कि रंगलाल सिंघल को अपने बेटे की हत्या पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के समय उसके पास 50 लाख रुपये के सोने के गहने और 15 लाख रुपये नकद थे, जिन्हें वह घर से लेकर भाग गया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘ (रंगलाल) सिंघल ने कहा कि उसने सही काम किया है। अभी तक हमें यही पता चला है कि बुधवार रात को बेटे और पिता के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके चलते गौरव ने अपने पिता को थप्पड़ मार दिया था। इस बात से वह (रंगलाल) नाराज हो गया और उसने कैंची से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। उन्होंने कहा, ''इससे पहले कि गौरव कुछ समझ पाता वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और उसके पिता ताबड़तोड़ छुरा घोंपते रहे।''
जांचकर्ताओं के मुताबिक, फोरेंसिक टीम को मौके से तीन अलग-अलग पैरों के निशान मिले हैं। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा, ''इस हत्या का कारण पिता और पुत्र के बीच मनमुटाव था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सबके सामने उसका अपमान किया करता था और उसके लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करता था।''
सूत्रों ने कहा कि पिता और पुत्र के बीच संबंध सुधारने के लिए कुछ दिन पहले उनके मोहल्ले में पंचायत हुई थी, लेकिन गौरव ने वहां भी अपने पिता के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल किया था। सूत्रों ने कहा, ''उनके परिवार में केवल चार सदस्य हैं। गौरव बड़ा बेटा था और एक छोटा बेटा भी है जो जिम में बड़े भाई की मदद करता था।'' एक अन्य पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि गौरव इस शादी के खिलाफ था और वह उसी महिला से शादी करना चाहता था, जिसके साथ वह संबंध में था। अधिकारी ने कहा,‘‘ गौरव पर उसके पिता द्वारा दबाव डाला जा रहा था। हालांकि हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।''