
पंजाब में डर का माहौल: स्कॉर्पियो सवारों की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत
मोगा
मोगा जिले केसब-डिवीजन बाघापुराना के गांव लंगीयां में शनिवार सुबह गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, यह गोलीबारी पुरानी रंजिश के चलते हुई। सूत्रों के अनुसार 10 से 12 राउंड गोलियां चलीं।
जानकारी के अनुसार, हमलावर काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में मोगा से लांगियां गांव पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले के बाद, हमलावर तेजी से मौके से फरार हो गए। डी.एस.पी. बाघापुराना दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाश जारी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मौके से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। डी.एस.पी. ने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।