दुष्यंत चौटाला को उचाना से हार का डर : प्रेमलता
टीम एक्शन इंडिया/जींद
सखी-सहेली कार्यक्रम में धनखड़ी गांव पहुंची भाजपा की पूर्व विधायक प्रेमलता का महिलाओं ने रविवार को भव्य स्वागत किया। बीते कई दिनों से ग्राम स्तर पर महिलआों द्वारा सखी-सहेली कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इन कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रेमलता द्वारा उनके समय हुए विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है। प्रेमलता ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में उचाना हलके से दुष्यंत चौटाला चुना नहीं लड़ेंगे क्योंकि यहां पर कोई काम वो नहीं करवा पाए है। बीते दिनों जींद में उनके पिता अजय सिंह चौटाला ने बयॉन दिया है कि वो एक जगह से चुनाव नहीं लड़ते है। इस बयान से साफ है कि दुष्यंत चौटाला के परिवार को उचाना हलके से उनकी हार नजर आने लगी है। ऐसे में वो पहले से ही इस तरह के बयॉन देने लगे है। उन्होंने कहा कि हलके के हर गांव में बिना किसी भेदभाव के विकास करवाने का काम किया। काम करवाने के बाद अगर उसका फल नहीं मिलता है तो दर्द होता है। अलेवा में जो बस स्टैंड बना उसका शिलान्यस के साथ-साथ निर्माण कार्य की शुरूआत करवाई। इसका जब उद्घाटन हुआ तो पत्थर दुष्यंत चौटाला का लगा क्योंकि वो यहां से विधायक बने। चुनाव दौर शुरू हो गया है ऐसे में आप लोगों को बहाकने के लिए फिर आपके बीच आएंगे। लोगों को बहकावे में नहीं आना है। बीते चुनाव में 5100 रुपये पेंशन बुजुर्गों की करने का वायदा दुष्यंत चौटाला कर रहे थे। इस तरह के झूठे वायदे फिर चुनाव में उनके पास आकर किए जाएंगे।
भाजपा के खिलाफ जेजेपी का वोट मिले लेकिन जीते 24 घंटे ही हुए थे दुष्यंत चौटाला भाजपा के साथ जाकर खड़े हो गए। पूर्व विधायक ने कहा कि खुद ये फैसला करना पड़ेगा आपके लिए कौन अच्छा है कौन नहीं है। इस मौके पर हरेंद्र सिंह, नानक नगूरां, संतोष धनखड़ी, सुदेश नगूरां, कृष्णा दिल्लुवाला, रमेश, अनिल अलेवा, काला पेगां, रामनिवास मौजूद रहे।