
iPhone 17 Air के फीचर्स आए सामने, बैटरी में मिलेगा जुगाड़ वाला इनोवेशन
Apple जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी iPhone 17 सीरीज को सितंबर में लॉन्च कर सकती है. इस बार कंपनी चार नए iPhone लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max होंगे. Air के तहत कंपनी अपना स्लिम फोन लॉन्च करेगी.
हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इन स्मार्टफोन्स को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. iPhone 17 Air ब्रांड का अब तक का सबसे पतला फोन होगा. इस फोन से जुड़ी नई डिटेल्स सामने आई हैं. MacRumors की मानें, तो iPhone 17 Air में सीमित बैटरी कैपेसिटी मिलेगी.
मिलेगी छोटी बैटरी
इस फोन में कंपनी लाइटवेट और पतला होने पर फोकस करेगी. कयासों को सही मानें, तो कंपनी इस फोन में बैटरी से ज्यादा डिजाइन पर फोकस करेगी. MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Air की बैटरी 3000mAh से छोटी हो सकती है.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो इस लाइटवेट स्मार्टफोन में 2800mAh की बैटरी मिल सकती है. अगर ये सच है, तो iPhone 16 Plus के मुकाबले इस फोन की बैटरी काफी कम होगी. बता दें कि iPhone 16 Plus में 4674mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें Air में रिप्लेस कर दिया जाएगा.
iPhone 17 Air की मोटाई 5.5mm होगी, जिसकी वजह से फोन की बैटरी के लिए जगह कम मिलेगी. इस स्मार्टफोन में iOS 26 मिलेगा, जिसमें एडॉप्टिव पावर मोड दिया जाएगा. इस फीचर की वजह से आपको बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी. इंटरनल टेस्टिंग की मानें, तो 60 से 70 फीसदी यूजर्स को पूरे दिन बैटरी लाइफ मिलेगी.
यूजर्स को फोन दोबारा चार्ज नहीं करना होगा. वहीं पुराने मॉडल्स में 80 फीसदी से 90 फीसदी तक लोगों को बिना दोबारा चार्ज किए पूरे दिन बैटरी लाइफ मिलती है. रिपोर्ट्स की माने, तो ऐपल एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ के लिए एक्सेसरीज भी तैयार कर रही है. यानी फोन पतला होगा, लेकिन बैटरी के लिए कंपनी अलग से एक्सेसरीज भी देगी.
iPhone 17 Air में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. ये पहला मौका होगा, जब Apple एक नॉन-प्रो iPhone में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली स्क्रीन देगी. बैटरी की बात हम पहले ही कर चुके हैं. हैंडसेट A19 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें iOS 26 का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी इस फोन को सितंबर में लॉन्च कर सकती है.