महिला लेफ्टिनेंट कर्नल को ठक-ठक गैंग ने बनाया निशाना
नई दिल्ली.
साऊथ कैम्पस इलाके में ठक-ठक गैंग के बदमाशों ने भारतीय सेना की महिला लेफ्टिनेंट कर्नल को निशाना बनाया है। बदमाशों ने उनको गाड़ी में पंचर होने की बात कहकर रुकवाया और फिर गाड़ी में रखा बैग चोरी कर फरार हो गए। लेफ्टिनेंट कर्नल की शिकायत पर साऊथ कैम्पस थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया, लेफ्टिनेंट कर्नल मंजू अपने परिवार के साथ वसंत एन्क्लेव इलाके में रहती हैं। वह मूलत: केरला की रहने वाली हैं। उनकी पोस्टिंग आर.आर अस्पताल में है। पुलिस को उन्होंने बताया, वह 1 दिसंबर की दोपहर में अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान आरटीआर मार्ग पर दो स्कूटी सवार लोगों ने उन्हें उनकी गाड़ी में पंचर होने की बात कही। कुछ दूरी पर उन्होंने गाड़ी रोकी और पंचर देखने के लिए नीचे उतरीं, इसी दौरान दोनों स्कूटी सवार बदमाश आए और उनकी गाड़ी से बैग चोरी कर फरार हो गए। बैग में पैसों के अलावा कई दस्तावेज और मोबाइल था। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।