कोरोना संक्रमण के लिए एडवाइजरी के अनुसार घरघोड़ा थाना प्रभारी ने शहर निकल कर चालान काटे

रायगढ़ । Action India News
आज घरघोड़ा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ नगर के चौक-चौराहों पर मास्क न पहनने पर लोगों के चालान कांटे। थाना प्रभारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इसके बाद भी अगर नियमों की अवहेलना होती है तो अब ऐसे लापरवाह लोगों का 5 हजार रुपये तक का चालान भी काटा जा सकता है।
इस दौरान थाना प्रभारी कृष्ण कांत सिह ने बाजार में सभी दुकानों का जायजा लिया। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने थे, ऐसे लोगों के चालान काटे गए।यही नहीं पुलिस ने इन लोगों को मास्क भी बांटे। इसके साथ भविष्य में इन लोगों को नियमों का पालन करने की भी नसीहत दी ।हालांकि इस दौरान शारीरिक दूरी की अवहेलना का कोई भी मामला सामने नहीं आया। वही बाज़ार में खरीददारी करने पहुंचे लोग खुद भी शारीरिक दूरी ध्यान रख रहे थे। इस दौरान ढाबों, नाई और कुछेक अन्य दुकानों को छोड़कर बाजार खुला था।
लोग भी जरूरत के हिसाब से खरीददारी कर रहे है।इसके बाद भी अगर कोई बिना मास्क दिखाई देता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट 111 के तहत 500 से लेकर 5000 रुपये का फाइन वसूला जा सकता है।