कपड़ा इकाई में पड़े कूडे़ के ढेर में लगी आग

कठुआ । एएनएन (Action News Network)
पारा चढ़ते ही तेज गर्मी के कारण आगजनी की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो जाता है। कठुआ के हटली मोड़ स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आर.एन निट फेब प्राइवेट लिमिटेड नाकम कपड़ा इकाई में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते हटली मोड़ क्षेत्र में पूरा धुआं धुआं हो गया, जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया। वही इसी इकाई के साथ लगती सीटीएम इकाई का गोदाम भी था, जिसमें भारी मात्रा में रुई से संबंधित सामग्री पड़ी थी। जिसे देख सीटीएम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वही सीटीएम के अधिकारियों द्वारा दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई।
बीस मिनट बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है। दरअसल इस इकाई के अंदर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास भारी मात्रा में कूड़े करकट का ढेर लगा हुआ था। बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ तो पास पड़े कूड़े में अचानक आग लग गई। वहीं लाॅकडाउन की वजह से इस इकाई में प्रबंधन भी मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से किसी को आग लगने की जानकारी नहीं चल पाई थी। जब धुआं चार और फैलने लगा और आसपास के लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी में किसी भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।