आग में घर व व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर राख

X
Action India27 Feb 2020 6:15 AM GMT
चिरांग। एएनएन (Action News Network)
चिरांग जिले के बैंगतल में बीती रात अचानक लगी भयावह आग में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान सहित एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। हादसे के चलते इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमला शाह नामक व्यक्ति का व्यापारिक प्रतिष्ठान व घर आग की चपेट में आने से पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची चिरांग व बंगाईगांव अग्निशमन की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक घर व दुकान पूरी तरह से जल गए। इस हादसे में लाखों रुपये संपत्ति का नुकसान हुआ है।
आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लगा पाई है। पुलिस ने अनुमान जताया है शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। इस संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
Next Story