नीलाचल पहाड़ पर लगी आग, काफी संख्या पेड़ जलकर राख

X
Action India2 April 2020 3:04 PM GMT
गुवाहाटी। एएनएन (Action News Network)
राजधानी के कामाख्या नर्सरी इलाके में स्थित नीलाचल पहाड़ पर बुधबार की दोपहर को अचानक लगी भीषण आग में काफी मात्रा में जंगली पेड़ व अन्य झाड़ियां जल गई।घंटों तक हरे-भरे पेड़-पौधे जल रहे। पहाड़ से धुंआ उठते देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग व अग्निशमन विभाग को दी।
उल्लेखनीय है कि बहुत दिनों से बरसात न होने से और सूखा मौसम होने के कारण आग जल्दी फैलने लगी। घंटों समय तक आग धीरे-धीरे फैलती रही। हवा चलने के कारण आग को फैलने में काफी मदद मिली। सूचना मिलने के बाद पांडु स्थित अग्निशमन की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
Next Story