‘पटाखे बैन पर केजरीवाल की रिहाई पर फूंके लाखों के पटाखे’
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल से रिहाई के समय अपने कार्यकर्ताओंं द्वारा पटाखे जलवाने की निंदा की है। बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर रवि शंकर लेन और मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर भी पटाखे जलाए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने 10 सितंबर को पटाखे जलाने पर यह कहकर प्रतिबंध लगाया था कि इससे प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गोपाल राय के सामने ही पटाखे जला रहे थे। दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी के नेताओं की इस दोहरी नीति को देखकर स्तब्ध हैं, जिन्होंने दिवाली जैसे त्योहारों पर हिंदुओं द्वारा पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन अरविंद केजरीवाल की रिहाई का जश्न मनाने के लिए लाखों रुपये के पटाखे जलाए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने पटाखों के जलने से संबंधित स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज की गई एफआईआर का स्वागत किया है और अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय से पटाखों के जलने की नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी स्वीकार करने का आह्वान किया है।
पटाखों की भारी मात्रा को देखते हुए यह स्पष्ट है कि चूंकि पटाखों पर प्रतिबंध है, तो सामान्य आप कार्यकर्ता इतने पटाखे नहीं ला सकते थे, यह पटाखे आप नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए होंगे ताकि केजरीवाल की रिहाई पर कृत्रिम प्रचार बनाया जा सके।