हरियाणा

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में हुआ पहला ग्लोबल एचआर कॉन्क्लेव-2023

  • ग्लोबल एचआर कॉन्क्लेव-2023 कई कंपनियों का हुआ समागम

गुरुग्राम: गुरुग्रामविश्वविद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट, कौशल, ज्ञान, नेटवर्क, इंटर्नशिप के अवसर बढ़ाने के लिए ग्लोबल एचआर कॉन्क्लेव-2023 का आयोजन किया गया. कॉन्क्लेव का उद्देश्य शिक्षाविदों और मानव संसाधन पेशेवरों के बीच विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करते हुए छात्रों के कौशल और ज्ञान में सुधार करना है. इसमें देशभर के कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों ने भाग लिया. विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार व कुलसचिव डा. राजीव कुमार सिंह ने अतिथियों के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया.

मुख्य अतिथि बोधराज सीकर ने कहा कि छात्र पांच चीजों स्वाध्याय, समीक्षा, मंथन, चिंतन, अपनी रूचि के विषय का चयन आदि का ध्यान रखकर जीवन में सफल हो सकते है. शंकर पी. शर्मा ने कहा कि टेक्नोलॉजी हर पल बदल रही है, ऐसे में छात्रों को जरूरत है हर वक्त कुछ नया सीखने की और कुछ नया जानने की. गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने उच्च शिक्षा एवं विश्वविद्यालय में मानव संसाधन के महत्व पर अपने विचार सांझा किए. परिचर्चा में शामिल सभी कॉरपोरेट पैनलिस्ट का स्वागत किया. समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. आरके अनायथ कुलपति डीसीआरयूएसटी विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों से बदलते हुए परिप्रेक्ष्य में एचआर स्किल के विकास के लिए आह्वान किया.

  फरीदाबाद: लूट का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

कॉन्क्लेव को चार सत्रों में आयोजित किया गया. कॉन्क्लेव में भाग लेने पहुंचे एचआरबीपी हेड, यामाहा मोटर्स इंडिया, गु्रप सीएचआरओ, भारतीय समूह, गु्रप सीएचआरओ, टीएचआर एसएल, सीएचआरओ, क्रिएट ग्लोबल, सीनियर एससीएम प्रोफेशनल, एरिक्सन ग्लोबल, सीएचआरओ, सुजुकी मोटर्स इंडिया, हेड टैलेंट मैनेजमेंट, सोनी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, स्विगी, बिट्स मेसरा नोएडा (Noida) के दिग्गजों ने अपने अनुभव छात्रों के साथ सांझा किए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button