दक्षिण कश्मीर के पांच युवक आतंकी संगठनों में शामिल

- पिछले 22 दिनों से लापता युवकों को तलाशने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया
श्रीनगर। एएनएन (Action News Network)
कश्मीर घाटी में सुधरते हालात के बीच दक्षिण कश्मीर के पांच युवक पिछले 22 दिनों से लापता हैं। इन लापता युवकों के आतंकी संगठनों में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने इन सभी युवकों को तलाशने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है जिसमें युवकों के दोस्तों तथा परिजनों की भी सहायता ली जा रही है।
लापता लड़कों में खूल-दम्हालहांजीपोर कुलगाम निवासी शाहिद अहमद अलेई, अयंद गांव शोपियां निवासी मोहसिन अहमद वानी, पुलवामा निवासी नवाज अहमद गनई, अशमंदर गांव पुलवामा निवासी उवैस अहमद मीर और उडीपोरा पंजगाम पुलवामा निवासी बिलाल अहमद हैं। इन पांच लापता युवकों में एक छात्र, एक लैब टैक्निशियन और एक इलेक्ट्रिशियन है।
इन लापता युवकों में सबसे बड़ा मोहसिन अहमद वानी है जो सबसे पहले 10 फरवरी को लापता हुआ था। उसके बाद अन्य चार कुछ दिनों के अंतराल के बाद लापता हुए हैं। इन सभी के लापता होने का मामला विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज है। आशंका जताई जा रही है कि यह सभी युवक आतंकी संगठनों में जा मिले हैं। पुलिस इन सभी को तलाशने में युवकों के दोस्तों तथा परिवार के लोगों की भी मदद ले रही है।