अन्य राज्यमध्य प्रदेश

एम बी पॉवर प्लांट में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण और देशभक्ति के रंगों में रंगा समारोह

जैतहरी
 एमबी पावर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयंत्र परिसर में भव्य समारोह का आयोजन रखा गया। कंपनी के सीओओ एवं प्लांट प्रमुख बसंता कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण करते हुए शहीदों के अप्रतिम बलिदान को याद किया और संयंत्र के योगदान को राष्ट्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

समारोह में सुरक्षा विभाग के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में सुरक्षा जवानों ने भव्य परेड का आयोजन किया और तिरंगे को सलामी दी। मिश्रा ने राष्ट्र के विकास में संयंत्र के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने  कंपनी द्वारा, पर्यावरण के मानकों पर और भी बेहतर उतरने के लिए एफ जी डी यूनिट के निर्माण कार्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संयंत्र की शत-प्रतिशत क्षमता को सामूहिक समर्पण का श्रेष्ठ उदाहरण करार दिया।

मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख आर के खटाना ने स्वतंत्रता संघर्ष की गाथा पर प्रकाश डाला और बलिदानियों के त्याग को सराहा, साथ ही वर्ष के दौरान कंपनी द्वारा सी एस आर के माध्यम से कराए गए विकास के कार्यों को बताया जिनमें कंपनी से लगे क्षेत्रों में कई किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य, कंपनी से प्रभावित ग्रामों में दो आंगनबाडियों का निर्माण, विभिन्न संस्थानों मे उपलब्ध कराए गए पोर्टेबल शौचालय इत्यादि शामिल है। समारोह में बाल भारती पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा झांसी की रानी, मंगल पांडेय, छत्रपति शिवाजी और भगत सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाओं पर आधारित नाट्य और संगीत प्रस्तुतियों ने सभी को प्रभावित किया। सुरक्षा विभाग द्वारा प्लांट परिसर को तिरंगों के रंगों से सजाया गया।

समारोह के अंत में कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ प्रबन्धन द्वारा सम्मानित किया गया।  सर्वश्रेष्ठ अनुबंधित एजेंसी का पुरस्कार क्वालिटी ऑस्ट्रिया को प्रदान किया गया। गौरव पाठक और राघवेन्द्र सिंह ने देशभक्ति की जोशपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ पुरस्कार वितरण सत्र का संचालन किया! प्रशासन विभाग से विजय कुमार सोनी और टीम के द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को सुनश्चित किया। मानव संसाधन विभाग से श्रीकृष्णा पांडेय ने समारोह में शामिल अधिकारियों और मेहमानों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन स्कूल के बच्चो और अतिथियों को मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button