दिल्ली

सिंघोला गांव और स्मृति वन में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: नरेला क्षेत्र की जागरुक संस्था ग्राम सुधार समिति, सिंघोला गांव के पार्क नंबर एक में ध्वजारोहण कर आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नागरिक अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष राजव्रत आर्य रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन समिति के महासचिव रिटायर्ड राज पत्रित अधिकारी सुबे सिंह करियाना ने किया। करियाना ने उपस्थित सभी क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए झंडारोहन के लिए आगे आने का अनुरोध किया।

इनमें मुख्य रूप से सतवीर राणा, अजीत सिंह खत्री, डॉक्टर सुरेंद्र खत्री, जीत खत्री, दीपक तोमर, सहदेव खत्री, हरि प्रकाश गौतम, धीरज खत्री, प्रवीण गौतम, सुखवीर गौतम, प्रतीक खत्री, इकबाल तोमर, गार्ड राकेश कुमार, नरेंद्र करियाना, गणेश टेंट हाउस, प्रवीण करियाणा आदि थे।

इस कार्यक्रम में राजव्रत आर्य ने देश की एकता और अखंडता पर आए खतरे के मद्देनजर आपस में सभी धर्म को बराबर आदर सम्मान करने का आह्वान किया और यही देश की मजबूती का एकमात्र रास्ता बताया। इसका सभी ने हाथ उठाकर अपना अमूल्य सहयोग देने का वादा किया। संस्था के महासचिव करियाणा ने सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए समापन की घोषणा की। अपने देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर नरेला क्षेत्र के स्मृति वन में इस पार्क के यूजर्स/दैनिक प्रयोग कर्ताओं द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया।

इस अवसर पर नागरिक अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष राजव्रत आर्य, कर्मवीर गौड, संजय बबलू, नरेश कुमार, अशोक खत्री, सुनील, गीता, गार्ड राहुल, विकास कुमार, एडवोकेट राजकुमार, इंदिरा कालोनी, राजकुमार/राजू, राजेश गर्ग, कृष्ण कुमार, प्रवीण गोला, सुरेंद्र खोबा, मास्टर रवि टिकरी गांव, रविंद्र मित्तल, संजय खत्री, सतीश दहिया, राजेश दहिया, राजेश बंसल ने तिरंगा फहराते हुए आपस में अमन चैन एवं सौहार्द की कामना करते हुए आपस में मिठाइयां बांटकर भाईचारे का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button