बाढ़ प्रभावित इलाके का सांसद और विधायक ने किया दौरा

X
Action India15 July 2020 11:11 AM GMT
मोरीगांव । Action India News
मोरीगांव जिला के लाहरीघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाके का कांग्रेसी नेता व सांसद प्रद्युत बरदलै और विधायक डॉ नजरुल इस्लाम ने बुधवार को दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
मंगलवार व बुधवार को नगांव के सांसद प्रद्युत बरदोलय और लहरीघाट के विधायक तथा पूर्व मंत्री डॉ इस्लाम ने एपीसीसी के महासचिव, मोरीगांव के पूर्व विधायक जोनजोनाली बरुवा सहित कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बगलियापारा, टेडागुड़ी, भूरागांव, बराली मारी, मयंक राजस्व चक्र अंतर्गत झाड़गांव आदि बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान प्रभावितों को आवश्यक मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
Next Story