Flop Movies : बेहतरीन ओपनिंग के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी ये फिल्में…..
फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए सबसे ज्यादा मेन रोल कंटेंट का होता है ये फिल्म का वो पहलू है जोकि फिल्म की किस्मत को बदल देता है फिल्म को सुपरहिट भी बना सकता है और फ्लॉप भी करवा सकता है, हर साल न जाने कितनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही अपनी छाप छोड़ पाती हैं क्योंकि बड़े से बड़ा स्टार्स किसी फिल्म की किस्मत को नहीं बदल सकता है।
आईये आपको कुछ शुरुआत सही पर कमाई नहीं फिल्मों के बारे में बताते हैं –
अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कहा जाता है और कहा भी क्यों न जाये अक्षय कुमार की ज्यादा तर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ती हैं , साल 2022 में आयी अक्षय की फिल्म ‘बच्चन पांडे ‘ से फैंस को काफी उम्मीद थी ,लेकिन फरहाद समजी की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का बॉक्स ऑफिस पर मात्र 13 करोड़ रूपये तक आंकड़ा पहुंचा था फैंस को फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की कहानी कुछ इंट्रेस्टेड नहीं लगी जिस कारण फिल्म ने बहुत ही मुश्किल से 50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था।
रणबीर कपूर ने भी कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन साल 2013 में रणबीर की फिल्म ‘बेशर्म ‘ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो अच्छी थी लेकिन बाद में वह ठंडी पड़ गयी फिल्म ने ओपनिंग तो 21 करोड़ रूपये से की लेकिन बाद में फिल्म का कलेक्शन गड़बड़ाता चला गया गया और बहुत ही मुश्किल से फिल्म मात्र 59 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर पायी।
बात करते हैं किंग खान की जोकि रोमांस के बादशाह हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग शाहरुख खान ने अपने करियर बहुत सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन 2018 में आयी फिल्म ‘जीरो ‘ को शाहरुख बॉक्स ऑफिस फ्लॉप होने से नहीं बचा पाए ,डायरेक्टर आनंद एल राय की ये फिल्म ओपनिंग में तो ठीक -ठाक 19 करोड़ रूपये में चली लेकिन वीकेंड तक फुस्स हो गयी और बाद में ये फिल्म 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा तक पार न कर पायी।