अन्य राज्यदिल्ली

ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे ने लगाया ब्रेक, ‘0’ विजिबिलिटी में ये 26 रेलगाड़ियां कई घंटे लेट

नई दिल्ली

बुधवार को Delhi-NCR समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में दिखाई दिया. सुबह विजिबिलिटी जीरो रही और इसका सीधा असर रेल यातायात पर नजर आया. इंडियन रेलवे के मुताबिक, इसके चलते 26 ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही है. इनमें बिहार संपर्क क्रांति से लेकर वैशाली एक्सप्रेस तक शामिल है. कोहरे ने इन ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. वहीं दूसरी ओर रेलगाड़ियों से सफर करने वाले यात्रियों पर दोहरी मार पड़ रही है और उन्हें कड़ाके की ठंड में ट्रेन लेट के चलते बड़ी परेशानी हो रही है.

कोहरे की चपेट में ये ट्रेनें
भारतीय रेलवे (India Railway) के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में घनघोर कोहरे के चलते इस रेल रूट पर चलने वाली ट्रेनें 4-6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. ट्रेन नंबर 12397 महाबोधी एक्सप्रेस 328 मिनट या 5 घंटे 46 मिनट लेट है, तो वहीं 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस करीब 4 घंटे की देरी से चल रही है. अन्य लेट ट्रेनों में पर गौर करें, तो बिहार संपर्क क्रांति 205 मिनट लेट, वैशाली एक्सप्रेस 202 मिनट लेट है.

देरी से चलने वाली ट्रेनों में ये नाम भी शामिल
देरी से चलने वाली अन्य ट्रेनों की बात करें, तो श्रम शक्ति एक्सप्रेस (12451), NDLS हमसफर (12275), श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391), अयोध्या एक्सप्रेस (14205), लखनऊ मेल (12229), मालवा एक्सप्रेस (12919), जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22181), पदमावत एक्सप्रेस (14207) दो से तीन घंटे लेट हैं.

इन शहरों में 0 विजिबिलिटी
बुधवार 15 जनवरी को सुबह आगरा से लेकर प्रयागराज तक घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. जीरो विजिबिलिटी वाले प्रमुख शहरों की बात करें, तो उत्तर प्रदेश का बरेली, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, बहराइच, वाराणसी तक शामिल है. जहां विजिबिलिटी 0 से लेकर महज 200 मीटर तक रिकॉर्ड की गई है. ऐसी स्थिति में ट्रेन रेंगती या जहां की तहां खड़ी हुई हैं और रेलवे स्टेशनों पर यात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  

मौसम विभाग ने किया था अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को ही चेतावनी दी गई थी कि बुधवार की सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा रह सकता है. हालांकि, रेलवे द्वारा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समय-समय कई कोशिशें की जाती रही हैं. कोहरे के प्रभाव से बचे रहने के लिए रेलवे द्वारा कई कोशिशे की गईं. लेकिन जीरो विजिबिलिटी का असर रेल यातायात पर लगातार देखने को मिल रहा है.

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि बुधवार की सुबह ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा रहेगा. हुआ भी वैसा ही, हर जगह जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है. हालांकि शाम व रात के समय हल्की बारिश हो सकती है. 17 व 18 जनवरी को घना कोहरा रहेगा. बुधवार अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 9 डिग्री के आसपास रह सकता है. 16 जनवरी की सुबह भी बारिश हो सकती है. दिनभर बादल छाए रहेंगे. इससे दिन में कंपकंपी और बढ़ सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 10 डिग्री रह सकता है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है. 19 व 20 जनवरी को मध्यम कोहरा रहेगा.

यूपी, पंजाब-हरियााणा में कैसा मौसम ?

सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी में भी घना कोहरा छाया हुआ है. पंजाब में भी बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. हरियाणा के लोगों की सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई. आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 16 से 18 जनवरी तक भी घना कोहरा पंजाब वालों को परेशान कर सकता है. इस बीच ठंड और बढ़ेगी. हरियाणा की बात करें तो यहां भी आज घने कोहरे का येलो अलर्ट घोषित किया गया है. 18 जनवरी तक कोहरा ऐसे ही कहर ढहाएगा. चंडीगढ़ में इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जाएगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot