
डेंगू, मलेरिया रोकथाम के लिए नरेला जोन मेंफॉगिंग अभियान शुरू
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन में सोमवार से एमसीडी की ओर से फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
नरेला जोन के चेयरमैन पवन कुमार सहरावत ने सोमवार को नरेला जोन कार्यालय से सभी वार्डों में तत्काल फॉगिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान मौसम के मद्देनजर मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जोन चेयरमैन पवन कुमार सहरावत और नरेला जोन उपायुक्त पवन यादव ने जन स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय हांडा, आदि लोगों के साथ नारियल तोड़कर फागिंग वाहन को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। यहां बताया गया कि सभी क्षेत्रों में वार्ड-स्तरीय विशेष अभियान और जागरूकता अभियान को तेज कर दिया है।
गावों, कॉलोनियों में घर-घर जाकर, संभावित प्रजनन स्थलों और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों के बारे में बताया जा रहा है।
मच्छर जनित बीमारियों बीमारियों की रोकथाम के लिए जन सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।