आतंक का पर्याय बने जंगली हाथी को पकड़ने के लिए वन विभाग तत्पर

X
Action India8 Nov 2019 11:27 AM GMT
नई दिल्ली।एएनएन (Action News Network)
वन विभाग के अनुसार पांच हाथियों को जंगली हाथी को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने के लिए लाया जाएगा। इनमें पद्म हाजारिका का रामू नामक हाथी भी शामिल है। जंगली हाथी को ट्रेंकुलाइज करने के लिए अभियान गत सोमवार से चलेगा। इस अभियान में असम के विभिन्न जिलों में कार्यरत 14 वन कर्मियों को शामिल किया गया है।
ज्ञात हो कि ग्वालपाड़ा जिले के दुधनै इलाके में एक जंगली हाथी पिछले कई महीनों से आंतक का पर्याय बना हुआ है। वह अभी तक कम से कम 12 लोगों की जान ले चुका है। पिछले सप्ताह 24 घंटे के अंदर ही जंगली हाथी ने पांच लोगों की हत्या की थी।
उसके बाद मुख्यमंत्री ने उसे पकड़ने के लिए वन विभाग को निर्देश दिया। वन विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद से जंगली हाथी का लोकेशन कर लिया है। उस पर लगातार नजर रखी जा रही है।
Next Story