वन ही जीवन है- सुरेंद्र पवार
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: जनहित अभियान फाउंडेशन के कालूपुर चुंगी पर पानी की टंकी में चलाया पोधा रोपण अभियान। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र पवार ने पोधा लगाकर अभियान को शुरू किया और कहा की वन ही जीवन है पेड़ो के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं और सभी सोनीपत वासियों से अपील की अभी बारिश के मौसम में सभी अधिक से अधिक पौधे लगाए और जब तक वह पेड़ नही बनते उनकी देख भाल करे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र हुड्डा ने बताया की आज 10 पौधे लगाए। इस अवसर पर मास्टर दिलबाग सिंह, भलेराम जांगड़ा,कमल हसीजा,पहलवान हवा सिंह अंतिल,पंडित शेरसिंह,मास्टर पूर्ण सिंह,कर्मवीर हुड्डा,मुकेश मितल,राजेश वर्मा,जगवीर मलिक, नैन,पालीवाल,मनोज गुप्ता,विकास दहिया,नरेंद्र कौशिक,नवीन निश्चल अध्यापक,विकास दहिया,रविंद्र हुडा,राहुल दहिया , अंकीश राठी,सुरेंद्र मास्टर, रणजीत,रोहतास,उपस्थित रहे।