अन्य राज्यमध्य प्रदेश

सदन में 43वें आसन पर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल

विधानसभा के पिछले सत्र में जब मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ था, उस वक्त चौथे क्रम पर बैठने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब सदन के भीतर 43 वे स्थान पर बैठेंगे। उनके स्थान अब संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय बैठेंगे। वहीं सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, प्रभुराम चौधरी भी आसन क्रम में अब काफी पीछे खिसक गए हैं।  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल के गठन और उन्हें विभागों के बटवारे के बाद हो रहे विधानसभा सत्र में अब सदन के भीतर का नजारा बदला-बदला नजर आएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई सीनियर और दिग्गज विधायकों का आसन क्रम बदल गया है। वे अब सदन में पिछले आसन क्रमों पर बैठे नजर आएंगे। सदन के भीतर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सदन में पहले आसन क्रम पर बैठेंगे। दूसरे नंबर पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और तीसरे नंबर पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल बैठेंगे। चौथे नंबर पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठते थे वहां अब संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय बैठे नजर आएंगे। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह उनके बाजू में पांचवे स्थान पर बैठेंगे। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा छटवे स्थान पर बैठेंगे। चौथे क्रम पर बैठने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब 43 वे स्थान पर बैठेंगे। गोपाल भार्गव 29 वे क्रम से हटकर अब 44 वे आसन पर शिवराज सिंह चौहान के पास बैठेेंगे।  जयंत मलैया पांचवे क्रम से खिसककर 45 वे नंबर के आसन पर आ गए है। भूपेन्द्र सिंह दांगी 6 वे आसन से 46 वे आसन पर आ गए है। पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी 25 वे आसन से सीधे पचासवे आसन पर आए गए है। पूर्व मंत्री और सीनियर विधायक अर्चना चिटनीस 10 वे नंबर से सीधे 58 वे नंबर पर पहुंच गई है।

सभी मंत्री आगे आए-
चैतन्य कश्यप को 42 की जगह अब 14 वा आसन दिया गया है। उदयप्रताप सिंह 160 से अब आठवे नंबर पर और संपतिया उइके 165 से 9 वे आसन पर आ गए है। गोविंद राजपूत दसवे, निर्मला भूरिया 11वे, नारायण सिंह कुशवाह 12 वे,प्रद्यूम्न सिंह तोमर 13 वे, इंदर सिंह परमार 15 वे, कृष्णा गौर 16 वे, गौतम टेटवाल 17 वे,  लखन पटेल 18 वे, नारायण सिंह पंवार19, नरेन्द्र शिवाजी पटेल 20,  दिलीप अहिरवार 21 वे स्थान पर बैठेंगे। विजय शाह 29, प्रहलाद पटेल 30, तुलसी राम सिलावट 31, एदल सिंह कंषाना 32, नरगर सिंह चौहान 33,राकेश शुक्ला 34, धर्मेन्द लोधी 35, दिलीप जायसवाल 36, करण सिंह वर्मा 6,विश्वास सारंग 7, उदयप्रताप सिंह 8, प्रतिमा बागरी 37 और राधा सिंह 38 वे आसन पर बैठेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button