हरियाणा

पूर्व जिला पीएमजेएफ लायन विनित गोयल का हुआ स्वागत

टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: लायन्स इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 321-ए12 के आगामी नए सत्र के चयनित जिला पीएमजेएफ लायन विनित गोयल व लायन पूजा गोयल व उनके साथ जा रहे एमजेएफ वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2024-2025 समिंदर गर्ग, उमेश गर्ग और मेलर्बन में अर्न्तराष्टय सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए।

जी टी रोड स्थित कनक गार्डन गार्डन में शनिवार को उनके रवाना होने से पूर्व लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321-ए2 के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही लायन रवि मेहरा पीडीजी, समिति 2024-2025 के अध्यक्ष डीजी मानद, डा. दिनेश दीपक जोशी सलाहकार बोर्ड, जिला गर्वनर 2023-2024 भारत भूषण दुआ, दिनेश बत्रा प्रथम उप जिला गर्वनर, लायन उमेश गर्ग द्वितीय वाइस डिस्ट्रक्ट गवर्नर का फूलमालाओं व पुष्प गुच्छ से अध्यक्ष बान वायेज लायन मनीष बसंल, को चेयरमैन लायन नरेन्द्र बान वायेज ने कहा कि हमारे क्लब के लिए यह बडेÞ गर्व की बात है कि आज हमें इस क्षण का मौका मिला है।

जिला पीएमजेएफ लायन विनित गोयल ने कहा कि कल्ब का नया गर्वनर बनने के बाद शपथ ग्रहण के लिए जाते है। वे लायन्स क्लब गन्नौर बेहतर कार्य कर रहा है। सभी क्लब के सहयोग से आगे बढेगे। उनका प्रयास रहेगा कि ग्लोबल वार्मिग रोकने के लिए पौधारोपण, जरूरतमंद की मदद, जल बचाओं आदि मुहिम चलाएंगे।

एमजेएफ वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2024-2025 समिंदर गर्ग ने कहा कि आज हमारे लिए बड़ा खुशी का क्षण है कि हम अपने भाई के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है। इस मौके पर जिला कैबिनेट सचिव परियोजनाएं दीपक पोपली, मुकेश बंसल, जिला कैबिनेट कोषाध्यक्ष पवन के आर शर्मा, आर एन गुप्ता, कमल विंग, चित्रा तलवार आदि मौजूद थे। इस मौके पर गन्नौर क्लब के पूर्व प्रधान विपिन त्यागी, विजय कुमार, सोनू गोयल, राजेन्द्र गोस्वामी, पार्षद शमशेर सैनी, आर पी वर्मा, हरविन्द्र त्यागी आदि क्लब के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button