पांवटा साहिब द स्कॉलर्स होम स्कूल में पूर्व छात्रों ने की मंत्रणा
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/ एसपी जैरथ
द स्कॉलर्स होम स्कूल के स्कूल प्रांगण में पूर्व छात्रों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले 10 साल तक के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। इस मुलाकात पर उपस्थित विद्यार्थी एवं अध्यापक गण बहुत खुश हुए और अध्यापकों ने गौरवान्वित महसूस किया कि उनके द्वारा पढ़ाए हुए बच्चे आज विभिन्न पदों तक पहुंच चुके हैं। जो विद्यार्थी इस अवसर पर नहीं पहुंच सके उन्होंने अपने संदेश अपने मित्रों और अपने अध्यापकों तक पहुंचा, जिसको सुनकर उपस्थित सभी सदस्य भाव विभोर हो गए।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक डॉ.नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग और पूर्व अध्यापिकाएं अलका खंडूजा और ज्योति अरोड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने विचार तथा अपनी बीती हुई यादें साझा की। अपने विचार रखते हुए ज्योति अरोड़ा ने बताया कि हमें हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए क्योंकि उन्नति के शिखर पर पहुंचने के लिए इन्होंने ही हमें सहारा दिया। अलका खंडूजा ने भी अपने बीते हुए दिनों की यादों को ताजा करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। विद्यार्थी भी अपने मित्रों से मिलकर बहुत खुश नजर आए तथा भविष्य में ऐसे ही मिलते रहने की कामना भी की।