अन्य राज्यमध्य प्रदेश

सुरखी से पूर्व विधायक पारुल साहू आज भाजपा में शामिल हुई

भोपाल, सागर, छिंदवाड़ा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां पार्टी के नेता लगातार पार्टी छोड़ BJP में शामिल हो रहे हैं. आज शुक्रवार को पूर्व विधायक पारुल साहू सहित कई बड़े कांग्रेसी नेता BJP में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

संख्या लगातार बढ़ रही है

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस और खासकर कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश के कई इलाकों से नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल रहे हैं. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब सागर जिले की सुरखी से पूर्व विधायक पारुल साहू ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. इनके अलावा और भी कई कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. बता दें कि पारुल ने दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

प्रसिद्ध आबकारी व्यापारी और पूर्व विधायक संतोष साहू की बेटी पारुल साहू साल 2013 को वे बीजेपी से विधायक बनी थी. लेकिन साल 2018 को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी. लेकिन वे यहां भी नाखुश थी. अब कांग्रेस से इस्तीफा देकर दोबारा बीजेपी में आ गई हैं.

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा की न्यू जॉइनिंग कमेटी के संयोजक नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य नेता मौजूद थे। पारूल साहू के साथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शेर सिंह यादव, छिंदवाड़ा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, डॉ. प्रतिभा राजगोपाल भी भाजपा में शामिल हो गई हैं। इनके अलावा जनपद सदस्य गैरतगंज रिजवान खान, जनपद सदस्य बेगमगंज वीरेन्द्र सिंह यादव, जनपद सदस्य गैरतगंज दीपक धाकड़, जनपद सदस्य बेगमगंज सुरेश, देवेंद्र, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी वीरेंद्र सिंह यादव, मध्यप्रदेश पुलिस कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष बल्लू यादव, यादव महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह यादव, रायसेन पसमांदा मुस्लिम समाज जिलाध्यक्ष अफरोज अली, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा यादव बिट्टू, बेगमगंज युवा कांग्रेस ब्लॉक पूर्व अध्यक्ष संदीप यादव, शासकीय महाविद्यालय छिंदवाड़ा पूर्व अध्यक्ष शाहिद खान सहित सरपंच, सरपंच प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश सह-संयोजक संजय वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा शासकीय महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष शाहिद खान समेत छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, बेगमगंज के कांग्रेसियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि भाजपा की रीति नीति और प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को देखकर भाजपा पार्टी में शामिल हुए है।
 कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू केसरी शुक्रवार को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। वह शुक्रवार सुबह भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचीं, जहां मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

उन्होंने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद गुरुवार को भोपाल पहुंचकर पूर्व मंत्री और भाजपा के न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक डा. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी। इससे पहले वे मंगलवार को सागर में भी कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया से मिली थीं। छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता और दीपक सक्‍सेना के चचेरे भाई जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष अमित सक्‍सेना ने भी भाजपा का दामन थाम लिया।

2013 में चुनी गई थीं विधायक

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में पारुल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बनी थीं, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। इसके बाद 2020 में प्रदेश में हुई सियासी उठापटक के बाद जब गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए और सुरखी सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया तो पारुल ने नाराज होकर भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरीं। हालांकि तब उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। पारुल ने बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को एक लाइन का इस्तीफा लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था। उनके इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/