लाहुल-स्पीति में पेय जल आपूर्ति के लिए एंटी फ्रीजिंग योजना का शिलान्यास
टीम एक्शन इंडिया/ केलांग/ अंगारिया
स्पीति दौरे के दौरान विधायक ने काजा, कीह, चिचिम, किब्बर, टाशीगंग और गेते का दौरा किया। इसी दौरान काजा में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद जल शक्ति विभाग ने सर्दियों में पेय जल की आपूर्ति के लिए एंटी फ्रीजिंग योजना का शिलान्यास विधायक रवि ठाकुर ने किया। 3.76 करोड़ की अनुमानित लागत से यह योजना बन कर तैयार होगी। इस योजना को पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर काजा में शुरू किया जा रहा है। यहां पर सफ ल होंगे के बाद स्पीति के हर गांव में इसी तरह सर्दियों में पानी मुहैया करवाया जाएगा। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जब स्पीति आए थे तो उन्होंने वायदा किया थी कि सर्दियों में भी पानी की आपूर्ति के लिए योजना आरम्भ करेंगे इसके जल शक्ति विभाग की टीम को लद्दाख भेजा गया।
लद्दाख के स्पीटूक मठ में सर्दियों में भी पानी की आपूर्ति की जाती है। यही पर अध्ययन करने के बाद जल शक्ति विभाग स्पीति की टीम ने योजना का प्रारूप तैयार किया है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का विशेष आभार व्यक्त करता हूं जिनके कारण स्पीति वासियों को कई सालों से लंबित समस्या का समाधान होने जा रहा है। इस योजना से 1822 लोग लाभान्वित होंगे जिनमें 442 छात्र,22 अस्पताल बेड, 158 हॉस्टलर, 600 कर्मचारी, 35 लामा, 700 होटल और होम स्टे इसके अलावा 4957 लोगों तक पानी पहुंचेगा। इस योजना के तहत पहाड़ी पर 60 मीटर जमीन के नीचे स्टोरेज टैंक बनाया जाएगा जिसकी क्षमता एक लाख लीटर की होगी। इसके साथ ही सोलर बेस्ड पंपिंग मशीन लगाई जाएगी जोकि 15 हॉर्स पावर की होगी। घरों तक पानी की आपूर्ति पहुंचाने के लिए इस टैंक से इंसुलेटेड पाइप जमीन के नीचे 5 फीट की गहराई में बिछाई जाएगी।