प्रयास विद्यालय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: नोएडा के प्रयास विद्यालय में आँखो की जाँच का शिविर मॉडल टाउन वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा मौजीराम आईज हॉस्पिटल बख्तावर पुर के सन्निध्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें करीब 300 बच्चों व 125 बड़ो की आंखे टेस्ट हुई। 70 बड़ो को नि:शुल्क चश्मे दिये गये। 70 बच्चों को दुबारा जाँच के बाद चश्मे दिये जाएंगे। 2 बड़े लोगों का मोतिया बिंद का आपरेशन फ्री करवाया जायेगा। उक्त जानकारी मॉडल टाउन वैश्य अग्रवाल सभा के प्रधान प्रेमचंद गुप्ता ने दी।
कैंप में प्रयास विद्यालय के संचालक विकास सिघल, विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं ने पूरा समय दिया। सभा से बृजमोहन गोटे वाले, प्रेम चंद गुप्ता, संजीव गोयल बंटी, पवन अग्रवाल एडवोकेट, अनिल गोयल कोषाध्यक्ष समर्पण भाव से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पूरा समय रहे।
जय प्रकाश मित्तल संचालक मौजी राम हॉस्पिटल का सन्निध्य रहा। इस मौके पर मॉडल टाउन वैश्य अग्रवाल सभा के प्रधान प्रेम चंद गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के शिविर सभी को आयोजित करने चाहिए, ऐसे शिविरों से स्वास्थ्य की सेवाएं घर के समीप ही मिल जाती है। इस मौके पर कई गणमान्य लोगों ने भी विचार रखें।