
दिल्ली
वजीरपुर जेजे कॉलोनी: नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/नई दिल्ली
दिल्ली स्थित जे.जे कॉलोनी वजीरपुर में नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ वकीलों और कानूनी विशेषज्ञों ने उचित कानूनी सलाह लोगों को नि:शुल्क दी। इस दौरान एफआईआर, आरटीआई, भ्रूण हत्या, लैंगिक हमले, घरेलू व व्यवसायिक विवाद, महिलाओं के लिये शिक्षा का अधिकार, आर्थिक विवाद पर चर्चा की गई।
शिविर की अध्यक्षता एडवोकेट हिमांशी भारद्वाज व मंच संचालन नव युवक उज्जवल मंच संस्था के अध्यक्ष सुमित चौहान ने किया। इस मौके पर एडवोकेट चंचल शर्मा एवं एडवोकेट हिमांशी भारद्वाज की लीगल टीम भी शिविर में रही। नव युवक उज्जवल मंच संस्था के मंत्री दीपांशु माहोर मौजूद रहे।