दिल्ली

हिन्दूराव अस्पताल में मरीजों को फल, जूस, बिस्कुट व अन्य सामान किया गया वितरित

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: सामाजिक संस्था जम जम फाउन्डेशन की तरफ से हिन्दूराव अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को फल, जूस व बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर जय प्रकाश ने जम जम फाउन्डेशन की सराहना करते हुए कहा कि निगम के अस्पतालों में खास कर हिन्दूराव अस्पताल में फाउन्डेशन बहुत अच्छा कार्य कर रही है और कोरोना काल के दौरान भी जम जम फाउन्डेशन ने बहुत अच्छे कार्य किए थे जो की सराहनीय है, यह कोई भी मौका नहीं छोड़ते है मरीजों की सेवा करने का।

आज ईद मिलादुन्नबी है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है इस खुशी के मौके पर आज मरीजों को फल, जूस व बिस्कुट के पैकेट वितरित किए जा रहें है हम सभी को सेवा भाव के कार्य करते रहने चाहिए
इस अवसर पर जम-जम फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान ने कहा की कोई भी मजहब भेदभाव की शिक्षा नहीं देता और हजरत पैगम्बर मौहम्मद साहब ने भी दुनिया को इन्सानियत एकता व आपसी भाईचारे का ही सन्देश दिया था आज उनके बतायें रास्ते पर चलकर ही समाज में फैली बुराइयों से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर आॅल इण्डिया ईमाम आॅर्गनाइजेशन के चीफ काजी मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन थाना सब्जी मण्डी के एसएचओ राम मनोहर मिश्रा, जम जम फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान, सचिव मौहम्मद कादिर, कोषाध्यक्ष जहीर आलम, भाजपा उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिला महिला मोर्चा की महामन्त्री ममता आनन्द मौजूद रहे।

ात्रकार श्री सुमित भोजगी श्री दिनेश शर्मा श्री अर्जुन चोपड़ा श्रीमती मानसी सिंह मौहम्मद कामिल सरफराज अहमद व मौहम्मद शहबाज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button