हरियाणा

जी 20: जिला स्तरीय युवा संसद का हुआ शुभारंभ

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा नेहरु युवा केंद्र संगठन मुख्यालय द्वारा सोमवार को हिन्दू गर्ल्स कॉलेज में जी 20 की थीम वसुधैव कुटुम्बक एक पृथ्वी, एक परिवार एवं एक भविष्य पर आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया। उन्होंने युवा संसद कार्यक्रम में उपस्थित युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि हमारा देश विश्व की सबसे बड़ी 20 अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। विधायक ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के सामने अपना शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है इसी का कारण है कि आज विश्व का हर देश भारत को साथ लेकर चलना चाहता है। क्योंकि उन्हें पता है कि भारत अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व में सबसे अधिक तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम वसुधैव कुटुम्बक की विचारधारा के साथ विश्व के हर देश को साथ लेकर चल रहे है, जिसके लिए भारत की पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है।
विधायक ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा युवा जनसंख्या वाला देश है और युवा वो शक्ति हैं जो किसी भी देश की तकदीर व तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारे देश के युवा विश्व के बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ बनकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वद्दान किया कि आज सभी युवा एक प्रण लेकर जाएं कि वे किसी न किसी क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत के साथ कार्य करेंगे ताकि हमारा देश दोबारा से विश्व गुरू बन सके। युवा ही वो शक्ति है जो प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत के सपने का पूरा कर सकते हैं। विधायक बड़ौली ने कहा कि स्वास्थ्य लाभ को लेकर भारत द्वारा संयुक्त राष्टद्द्र सभा में रखे गए मोटे अनाज को अपने आहार में शामिल करने के प्रस्ताव को सभी देशों ने स्वीकार करते हुए वर्ष 2023 को मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों में सबसे ज्यादा पोषक तत्व मौजूद होते हैं इसलिए हर नागरिक को मोटे अनाज से बने व्यंजनों को खाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों को उगाने में पानी की भी सबसे कम जरूरत होती है जिसके कारण मोटे अनाजों के खेती करने से जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
जिला स्तरीय युवा संसद में युवाओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए और उनके जीवन को प्रभावित करने वाली चिंताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा कार्यक्रम के माध्यम से समकालीन सामाजिक-आर्थिक विकास के मुद्दों के बारे में युवाओं को शिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के महत्व से अवगत करवाया। इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी। अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर हिन्दू गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ० सुशीला बेनीवाल, माया चौधरी, अनीता गोयल, मंज तथा प्रोफेसर डॉ० सुभाष सिसोदिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button