गडकरी जी वक्त रहते नेरचौक पडोंह सड़क को तवज्जो दो
टीम एक्शन इंडिया/गोहर
गोहर: गत वर्ष भयंकर आसमानी प्राकृतिक आपदा के चलते जब मनाली चंडीगढ़ सडक मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ और बाहर से आए लोग रास्ते में ही फं स गए, मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय सडकमार्ग मंडी से पडोंह के बीच जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हुआ। ऐसे में में पडोंह से नेरचौक वाया गोहर एक ऐसा वैकल्पिक रोड़ सामने आया वैसे तो बहुत तंग रोड है मगर मुश्किल वक्त में हजारों गाडियों और लाखों पर्यटकों को अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने का राह दिया। यह सडक मार्ग ऐसे वक्त पर लोगों के लिए पर्यटकों के लिए विकल्प बना जब सारे रास्ते बंद हो चुके थे।
तंग होने की वजह से बेशक लोगों को लंबे जांम में फं सना पड़ा मगर मुश्किल वक्त यह रोड लोगों की जीवन रेखा बन कर उभरा।उस वक्त लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व तत्कालीन सांसद मंडी संसदीय क्षेत्र प्रतिभा सिंह ने पडोंह से नेरचौक सडक मार्ग के महत्व को समझा और इसके उदारीकरण व वाइडनिग के लिए केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस सडक का मुद्दा उठाया।
नितिन गडकरी ने भी इस सडक की आवश्यकता को समझते हुए नैतिकता के आधार पर इस सडक के उदारीकरण के लिए हामी भरी। उन्होंने प्रदेश सरकार में लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को पडोंह से नेरचौक सडक मार्ग के प्रारूप को बनाकर उन्हें भेजने को कहा ताकि वह इस सडक निर्माण के लिए उचित बजट का प्रावधान कर सकें।
अब पुन: बरसात का सीजन शुरू होने वाला है और पहली ही बारिश में मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय सडक मार्ग 4 मील के पास धंसना शुरू हो गया है। इस बार बरसात भी काफी लंबी चलेगी अगर यह मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय मार्ग जगह-जगह से धंसता रहा तो पडोंह से नेरचौक वाया गोहर एक ऐसा वैकल्पिक रोड है जिसपर हर मौसम में बिना रुकावट आवाजाही जारी रहती। यह सडक मार्ग सामरिक दृष्टि व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अति आवश्यक है।
मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय सडक मार्ग को पडोंह से नेरचौक वाया गोहर वैकल्पिक सडक को चौड़ा किया ताकि पर्यटन इंडस्ट्री को और देश की सामरिक दृष्टि से देश की अखंडता वह प्रभु सत्ता के लिए जरूरी सैनिक कार्यवाही में किसी प्रकार का कोई विघ्न ना पड़े और इस सडक मार्ग से हमारे पर्यटक व सैनिक आवश्यक सामग्री लेकर कर बॉर्डर तक पहुंच सके इस वैकल्पिक सडक मार्ग के उदारीकरण पर तवज्जो दी जाए।
एसमएल-02