अन्य राज्यमध्य प्रदेश

ग्वालियर में कांग्रेस नेता के दफ्तर पर जुए के अड्डे का भंडाफोड़

ग्वालियर

ग्वालियर के बिजौली थाना पुलिस ने जुए के एक बड़े फड़ पर छापा मारकर 15 जुआरियों को दबोच लिया है। पुलिस के छापे के बाद यहां भगदड़ मच गई।पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से ताश की गड्डियां और दो लाख रुपये से ज्यादा बरामद हुए हैं। पकड़े गए जुआरियों में रेत कारोबार से जुड़े लोग, व्यापारी , ठेकेदार ,प्रोपर्टी डीलर और पड़ौसी जिले के मीडिया से जुड़े लोग भी शामिल हैं। ख़ास बात ये है कि जहां यह जुए का अड्डा चल रहा था उस पर कांग्रेस कमेटी भिण्ड जिला अध्यक्ष  मान सिंह कुशवाह  का बड़ा बोर्ड लगा है। कुशवाह के भी मौके पर मिलने की बात कही जा रही है।

ग्वालियर जिले के देहात में स्थित थाना बिजौली की थाना प्रभारी आईपीएस अनु बेनीवाल ने बताया कि खबर मिली कि बिजौली के जेके ग्रुप ऑफ डेवलपर्स के ऑफिस में जुआ का अड्डा चल रहा है। इस सूचना के बाद उन्होंने फोर्स को इकट्ठा किया। जब टीम मौके पर पहुंची तो देखा जेके डेवलपर्स के दफ्तर के बाहर बड़ा बोर्ड लगा हुआ था। इसके बाद फोर्स ने दफ्तर को चारो तरफ से घेरकर दबिश दी।

पुलिस को देखकर वहां भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस  मौके से 15 जुआरियों को दबोचने में कामयाबी रही। बेनीवाल के अनुसार पुलिस को छापे के दौरान मौके से ताश की चार गड्डिया , 2 लाख 59 हजार नकद  और अन्य सामान भी मिला है। पुलिस को मौके से कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह भी मिला है।पुलिस अभी यह तस्दीक कर रही है कि वह स्वयं जुआ खेल  था या नही ?

पुलिस के अनुसार छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस को मौके पर ताश की गड्डी और नकदी के अलावा पांच फोर व्हीलर भी मिले। इनमे एक कीमती फॉर्च्यूनर भी शामिल है। साथ ही 11 दुपहिया वाहन और 15 मोबाइल फोन भी शामिल है। पुलिस जुआरियो सहित सभी सामान को जप्त कर थाने ले आईऔर पकड़े गए जुआरियों से पूछताछ जारी है।एसडीओपी संतोष पटेल के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में राहुल, ऊदल, विश्वनाथ श्रीवास, उमेश, शिवसिंह , राजीव,विनोद, निहाल,राजेंश, राधेलाल, देवेंद्र,दिलीप,कोमल सिंह, रवि सिंह , रवि कुमार बताये गए हैं। इनमे से विश्वनाथ अपने आपको भिंड का पत्रकार बता रहा है।पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके पर पुलिस को कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुशवाह भी मिले हैं लेकिन अभी पुलिस तस्दीक कर रही है कि वे जुआ खेल रहे थे या नहीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button