दर्री बस्ती में बनेगा गार्डन, विभिन्न वार्डो में होगें विकास कार्य
कोरबा। एएनएन (Action News Network)
नगर निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 53 अंतर्गत दर्री बस्ती में गार्डन का निर्माण कराया जाएगा। वहीं विभिन्न वार्डो में अन्य विकास कार्य होंगे। बुधवार को महापौर रेणु अग्रवाल ने साढे़ 67 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया तथा इन निर्माण कार्येा का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर महापौर रेणु अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, आज जिस उद्यान के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है, उक्त निर्माणाधीन उद्यान में वर्तमान में प्रस्तावित सुविधाओं के साथ-साथ बच्चों के लिए फिसल पट्टी, झूला एवं अन्य मनोरंजक सुविधाओं से संबंधित उपकरण लगाएं ताकि बच्चों के लिए भी यह उद्यान अधिक उपयोगी हो सके।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सभापति धुरपाल सिंह कंवर, जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, एम.आई.सी.सदस्य इस्माईल कुरैशी आदि के साथ काफी संख्या में वार्डों के नागरिकगण उपस्थित थे।