गाजा वासियों को इजरायली सेना का देश, जल्द खाली करें इलाका, हमला कभी भी हो सकता है
गाजा
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध संघर्ष बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच हमले शुरू हो गए हैं। इजरायली सेना ने गाजा के उत्तरी इलाकों के निवासियों को आदेश दिया है कि तत्काल इलाका खाली कर दें। आप जहां रह रहे हैं वह वॉर क्षेत्र है। कभी भी हमला हो सकता है। इसलिए परिवार समेत इस क्षेत्र से निकल जाएं। कभी भी हमला हो सकता है।
उत्तरी गाजा पट्टी में बड़े हमले की आशंका
इजराइल ने उत्तरी गाजा पट्टी में बेत लाहिया शहर के रहने वालों को क्षेत्र में एक नए बड़े हमले की आशंका जताते हुए तुरंत क्षेत्र को करने का आदेश दिया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखकर क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को चेतावनी जारी की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि आप एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र में हैं। यहां कभी भी हमला होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि सेना के पास क्षेत्र में हमास के खिलाफ बड़ी ताकत के साथ कार्रवाई करने की रणनीति है।
इजरायल के बचाव सेवा के अनुसार इससे पहले मंगलवार को गाजा से दक्षिणी इजराइल के एक शहर स्देरोट की ओर चार रॉकेट दागे गए थे। इससे हवाई हमले के सायरन बज गए थे। हालांकि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था। रॉकेट पर छोड़े गए इंटरसेप्टर मिसाइल के अवशेषों के कारण एक गैरेज में आग लग गई।
इजरायल ने छोड़े थे गाजा के रफाह में मिसाइल
मंगलवार को इजरायल ने गाजा के रफाह में मिसाइल हमले किए थे। हालांकि इस हमले में किसी के मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन शरणार्णियों के कैंप में काफी नुकसान हुआ है। इससे लोग काफी दहशत में नजर आ रहे हैं।
इजरायल ने हमला फिर किया तेज
इजरायल ने मंगलवार को एक बार फिर से अपने हमले तेज कर दिए हैं. गाजा के उत्तरी क्षेत्रों में तीव्र हमलों की जानकारी सामने आ रही है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में पिछले दिनों अपने सैनिकों को वापस बुला लिया था. अब उनकी योजना उत्तरी गाजा को पूरी तरह से मिट्टी में मिला देने की है. यही वजह है कि उन्होंने वहां रहने वाले लोगों को पहले ही हमले की चेतावनी जारी कर दी है और वहां से चले जाने को कह दिया है.
गाजा ने इजरायल की तरफ दागे थे 4 रॉकेट
इजरायली रेस्क्यू सर्विसेज के मुताबिक, मंगलवार से पहले गाजा से दक्षिणी इज़रायल के एक शहर स्देरोट की ओर चार रॉकेट दागे गए थे, जिससे हवाई हमले के सायरन बज गए थे, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था. इज़रायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी न्यूज के अनुसार, रॉकेट पर छोड़े गए इंटरसेप्टर मिसाइल के अवशेषों की वजह से एक गैरेज में आग लग गई.
एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार के बयान के मुताबिक, गाजा में जान गंवाने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 34,183 हो गई है, जिनमें ज्यादातर नागरिक शामिल हैं.