होममेड मेथी फेस पैक से पाएं रेशमी मुलायम स्किन
स्किन केयर में घर की ऐसी बहुत सारी चीजें है जिनका इस्तेमाल करके स्किन से जुड़ी अलग-अलग दिक्कतें दूर हो सकती है। इन सबमें एक नाम मेथी के दाने का भी है, जो हमारी स्किन को कई तरह का फायदा पहुंचाते है। ये बात बहुत कम लोग जानते है कि मेथी के दाने सब्जियों के अलावा स्किन केयर के रूप में भी कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। ये डार्क सर्कल्स, दाग धब्बे, झुर्रियों और फाइन लाइंस के अलावा एक्ने और पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है। यहां हम आपको मेथी फेस पैक बनाने का तरीका और इससे मिलने वाले बेनिफिटस के बारे में बतानेजा रहे है।
मेथी, खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक
मेथी, खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच मेथी पाउडर में एक चम्मच खीरा प्यूरी और इसमें कुछ बूंदे ग्लिसरीन की मिला दें। इसे पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 10 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद फेस पर क्रीम लगाना ना भूलें। खीरा और ग्लिसरीन, दो ऐसे इंग्रीडिएंट हैं, जो त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं जब हम इसमें मेथी दाना मिलाते है तो ये तीनों मिलकर बेजान चेहरे में जा़न ड़ाल देते हैं।
मेथी और एलोवेरा फेस पैक
मेथी और एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच मेथी के दानों का पाउडर लें और उसमें 3 चम्मच भरकर एलोवेरा का ताजा गूदा मिला लें। अगर आपके पास फ्रेश एलोवेरा नहीं है तो आप इसमें मार्केट में उपलब्ध एलोवेरा जैल भी डाल सकते हैं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। यकीन मानिए ये फेस पैक चेहरे को ठंडक और चमक देगा।
मेथी और शहद का फेस पैक
एंटी-आॅक्सीडेंट्स से भरपूर मेथी के दानों और शहद का फेस पैक भी स्किन पर मैजिकल इफेक्ट दिखा सकता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले मेथी के दानों को पीसकर पाउडर बना लें। फिर इसमें लगभग 3 चम्मच मेथी के दानों का पाउडर लेकर उसमें 2 चम्मच शहद मिलाए। अब इसमें पेस्ट बनाने जितना पानी मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। ये फेस पैक एक्ने, पिंपल्स और एंटी-एजिंग जैसी स्किन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाता है।
मेथी और नींबू का फेस पैक
मेथी और नींबू का फेस पैक बनाना बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए करीब 2 से 3 चम्मच मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें। फिर सुबह इन भीगे हुए दानों को पीसकर इनमें नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाए। इस पेस्ट को और गाढ़ा करने के लिए इसमें बेसन या फिर एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाए। फिर इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।
मेथी और हल्दी फेस पैक
मेथी और हल्दी फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मेथी पाउडर लें और उसमें एक चुटकी हल्दी, थोड़ा गुलाब जल और नींबू का रस मिलाए। इसे अपने चेहरे पर 10 मिनट लगाए रखें और फिर धो लें। हल्दी स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसमें एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन संबंधी सभी समस्याओं से निजात दिलाने के साथ चेहरे में निखार लाने में मदद करती है।
मेथी और दही फेस पैक
मेथी और दही का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले रात को थोड़े से पानी में मेथी भिगो दें। इसके बाद दूसरे दिन मेथी को पानी से छान लें। अब इस मेथी को ग्राइंडर में डाल लें और इसमें दही भी डालकर अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। इसके बाद इसे एक बाउल में निकाल लें और इसमें हल्दी, शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। आपका फेस पैक बनकर तैयार है। करीब 10-15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।