गनी तालिबानी कैदियों छोड़कर अमेरिकी और आस्ट्रेलियाई प्रोफसर को छुड़ाएंगे

काबुल। एएनएन (Action News Network)
अफगानिस्तान दो बड़े तालिबान कंमाडर्स को छोड़कर, बदले में अपहृत अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर को छ़ुड़ाएगा। ये बातें राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहीं।
विदित हो कि तालिबान साल 2016 में इन दोनों प्रोफेसर्स का अपहरण कर लिया था, तब से ये लोग उनके कब्जे में हैं।
राष्ट्रपति गनी के हवाले से समाचार एजेंसी रायटर्स का कहना है कि हक्कानी नेटवर्क के अनस हक्कानी और दो अन्य दो तालिबान कमांडरों को छोड़कर एक अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर को छुड़ाने का निर्णय अफगानिस्तान इसलिए किया, ताकि तालिबान के साथ उसकी सीधी वार्ता हो सके। दरअसल तालिबान ने अफगान सरकार से बात करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह गनी सरकार को कठपुतली मानता है।
गनी ने कहा कि अनस हक्कानी और तालिबान कमांडर हाजी माली खान एवं हाफिज रशीद रिहा किए जा रहे हैं जिन्हें साल 2014 में पकड़ा गया था। कैदियों की यह अदला बदली तब हे रही है जब अमेरिका तालिबान के साथ वार्ता फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहा है।
अनस हक्कानी सिराजुद्दीन हक्कानी का छोटा भाई है। सिराजुद्दीन तालिबान तालिबानी पदसोपानक्रम में दूसरे बड़े नेता हैं और दुर्छांत हक्कानी नेट वर्क का प्रमुख हैं।