हरियाणावासियों को तोहफा: इस गांव तक पहुंची बस
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली। दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत गहलोत ने रविवार को हरियाणा के गुभाना गांव के लिए 848 के विस्तारित रूट पर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा, “यहां के लोगों की लंबे समय से यह मांग थी। जब मैंने गुभाना का दौरा किया, तो लोगों ने मुझे बताया कि यहां पर दिल्ली जैसी उचित कनेक्टिविटी नहीं है।” उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू करने से गुभाना और आसपास के गांवों की महिलाओं के लिए चीजें आसान हो जाएंगी। कई वर्षों से हरियाणा की यह मांग थी। लोगों ने कहा था कि उन्हें दिल्ली जैसी परिवहन सुविधा चाहिए। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की परिवहन सेवा बेहतरीन हुई है। अब चंद मिनट से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उनकी सेवा में लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें है।
इस बस से 50 हजार से अधिक लोगों को होगा फायदा: इस बस रूट 848 के गुभाना-माजरी गांव तक चलने से गुभाना, माजरी, लुकसर, गंगडवा, गोयला, खेड़का, देशलपुर, शाहपुर, खुंगाई, जगरतपुर, खरमान और बूपनीय ग्रामवासियों को दिल्ली आने-जाने में अब कठिनाई नहीं होगी। दिल्ली सरकार की बस सेवाओं के इस क्षेत्र में विस्तार से गुभाना-माजरी और आसपास के क्षेत्रों के 50,000 से अधिक निवासियों को लाभ होने की उम्मीद है। हरियाणा के लोग भी एसी बस में कर सकेंगे सफर: गहलोत उन्होंने कहा कि लोगों की मांगों को देखते हुए 848 रूट की बस सेवा शुरू की गई है। अब हरियाणा भी इलेक्ट्रिक एसी बस में सफर करेगा। माताओं बहनों को सुरक्षित सफर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में परिवहन व्यवस्था को काफी दुरुस्त किया गया है।
पहले बस रूट नंबर 848 का आखिरी स्टॉप दिल्ली का बाकरगढ़ था। गुभाना गांव जो कि हरियाणा के झज्जर जिले का हिस्सा है और बाकरगढ़ से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, वहां सार्वजनिक परिवहन की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों को दिल्ली आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गुभाना गांव के लोगों की थी लंबे समय से मांग: गहलोत
हरियाणा स्थित गुभाना गांव के लोगो ने लंबे समय से बस सेवाओं के विस्तार का अनुरोध किया था। पिछले दिनों जब दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को ग्रामवासियों को आवागमन में हो रही कठिनाइयों का पता चला तो उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि गुभाना-माजरी क्षेत्र हरियाणा में होने के बावजूद, केजरीवाल सरकार इस क्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।