
छात्राओं ने कन्या महाविद्यालय के टूटे रास्तों को लेकर सफीदों-पानीपत मार्ग किया जाम
जींद/टीम एक्शन इंडिया
सफीदों नगर के सरला देवी राजकीय कन्या कॉलेज के टूटे हुए रास्ते से आक्रोशित कॉलेज छात्राओं एवं कालोनी के लोगों ने बुधवार को सफीदों-पानीपत मार्ग को जाम कर दिया। जाम लगने के कारण हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम लगने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और छात्राओं व लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। इस जाम को बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने भी पहुंच कर छात्राओं व कालोनीवासियों को अपना समर्थन दिया। कालेज छात्राओं का कहना था कि पिछले काफी सालों से कॉलेज के सामने वाला रोड बुरी तरह से टूटा पड़ा है। जिसकी सपुीदों प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुकी हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जिस समय वे कालेज में आती हैं तो रोड से धूल, मिट्टी उडती हैं। बारिश के दिनों में यहां भारी मात्रा में पानी व कीचड़ जमा हो जाता है। वे चोटिल तो होती ही हैं साथ ही साथ उनके ड्रेस भी खराब हो जाती हंै। कॉलेज प्रशासन तो अपनी-अपनी गाडिय़ों में बैठक कॉलेज में प्रवेश कर जाता है लेकिन उन्हे गंदे पानी से होकर कालेज पहुंचना पड़ता है। वहीं बस्ती के लोगों का कहना था कि हर टूटे पड़े रोड पर हर रोज कोई ना कोई हादसा होता है तथा वाहन चालक चोटिल होता है। इस रोड पर स्थित कालोनी में हजारों लोग निवास करते हैं। इस मार्ग पर श्मशान घाट भी है। टूटे रोड व गंदे पानी के कारण मुर्दों का अंतिम संस्कार भी सुलभ नहीं है। हालात से हो गए है कि यहां के हालात देखकर उनके बच्चों के रिश्ते तक आने बंद हो गए है। अगर कोई रिश्ते के लिए आ जाता है तो वह बाहर की बाहर निकल जाता है। जाम के दौरान सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि उनकी एसडीएम से बात हो गई हैए आगामी कुछ दिनों में इस रोड़ पर काम शुरू हो जाएगा। वहीं पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा मौके पर पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया कि अभी तीन-चार दिन में इस सड़क के टेंडर होने हैं जिसके बाद इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि के आश्वासन पर कॉलेज छात्राओं व लोगों ने करीब डेढ़ बजे जाम खोल दिया। जाम खुलने के बाद राहगीरों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।