गरीबों की सहायता कर दे रहे हैं मानवता का संदेश
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: सेवा वही जो एक हाथ से करें तो दूसरे हाथ को भनक तक न पड़े, इसी संदेश को सार्मथ्य लोगों तक पहुंचाने के लिए त्रीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित शकूरपुर से संचालित आनंदवास जनकल्याण सेवा परिषद और पश्चिम विहार स्थित दिष्टि उत्थान ट्रस्ट काफी सालों से दिल्ली में अलग-अलग जगह पर रहने वाले गरीब व असहाय लोगों की नाना प्रकार से मदद करते रहते है। इसी कड़ी में सड़क किनारे रहने वाले गरीब व असहाय लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया। जिससे पाकर वहां पर मौजूद बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
इस मौके पर आनंदवास जनकल्याण सेवा परिषद के महासचिव शाहिद कुरेशी ने कहा कि भगवान ने जब हमको सार्मथ्य और सक्षम बनाया है तो हम सभी को निर्धन व असहाय लोगों की सहायता करनी चाहिए क्योंकि किसी की सहायता करने से कभी भी धन में घाटा नहीं आता है। वहीं दिष्टि उत्थान ट्रस्ट की ट्रस्टी सपना मारवाह का मानना है कि गरीबों को कपड़े दान और भूखे का पेट भरना और प्यासें की प्यास बुझाने से बड़ा पुण्य का काम है।
इस समाज में जो कि सक्षम है जिम्मेदारी बनती है कि जो लोग निर्धन व असहाय है उन लोगों की किसी न किसी तरह से मदद करनी ही चाहिए यह न कि हमारा धर्म है बल्कि हमारा कर्तव्य भी बनता है।
इस कार्यक्रम के दौरान आनंदवास जनकल्याण सेवा परिषद से महासचिव शाहिद कुरेशी सहित विनय कुमार, शहबाज आलम, लक्की खान, जयराम कोली,रजनी कंडेरा, रोहन और दिष्टि उत्थान ट्रस्ट की ट्रस्टी सपना मारवाह के साथ-साथ पी.आर. दास, अनिता चोपड़ा, रेनू, सुरेश, आरती मौजूद रहे।