आग लगने से गोदाम में लाखों की संपत्ति जली

X
Action India3 April 2020 11:06 AM GMT
भागलपुर। एएनएन (Action News Network)
भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक के समीप एक कबाड़ी के गोदाम में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने से गोदाम में रखी लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी। परिसर में ही रखी दो कारें भी आग की भेंट चढ़ गयीं और धू-धू कर जल उठीं। बाद में मोजाहिदपुर थाना पुलिस और.फायर बिग्रेड की दो टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। लेकिन कबाड़ मालिक मो. मोती ने विद्वेश की भावना से आग लगाने जाने का आरोप लगाया है।
Next Story