हरियाणा में ग्रुप A और B कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पदोन्नति में इस वर्ग को मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण
चंडीगढ़ | हरियाणा में अब आरक्षण के लाभ का दायरा बढ़ने वाला है. मनोहर लाल की सरकार ने समूह A और B पदों पर अनुसूचित जाति के अधिकारियों की पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण नीति लागू करेगी. पहले यह आरक्षण राज्य सरकार में ग्रुप C और D पदों तक ही सीमित था. विधानसभा में घोषणा करते हुए खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार इस आरक्षण नीति के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए रोस्टर प्रणाली बनाने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है.
मैं आज अनुसूचित जाति के कर्मचारियों हेतु ग्रुप-A और ग्रुप-B कैटेगरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में 20% आरक्षण लागू करने की घोषणा करता हूँ। pic.twitter.com/ze7CJxNez4
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 28, 2023
जल्द जारी होगी अधिसूचना
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय अब उच्च स्तरीय पदों पर आरक्षित श्रेणी के सरकारी अधिकारियों पर लागू होगा. उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने खट्टर की घोषणा का स्वागत किया और सरकार से पदोन्नति में बकाया भुगतान करने का आग्रह किया.
सीएम को मिला समर्थन
उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने सीएम के फैसले का स्वागत किया है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी सीएम का आभार जताया है. कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने भी मुख्यमंत्री की घोषणा का समर्थन किया है. साथ ही, उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने शेड्यूल कास्ट के बैकलॉग को भरने की भी मांग उठाई.