
‘सरकार स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के प्रति वचनबद्ध’
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
प्रदेश सरकार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के प्रति वचनबद्ध है तथा इस दिशा में सरकार द्वारा अनेक पग उठाए गए हैं। शिक्षकों के रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है वहीं स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही है ताकि विद्यार्थियों को बेहतर व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने गत दिवस को वाशिंग स्थित देवधाम में प्राथमिक शिक्षक संघ कुल्लू द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मेलन में बेहतर मुख्य अतिथि संबोधित करते दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार के कर्मचारीयों व शिक्षकों से हमेशा ही सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं तथा सरकार कर्मचारीयों को लाभ देने के प्रति प्रयासरत हैं। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व सरकार द्वारा छोड़ी खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद 10 गारण्टीयों को चरणबद्ध तरिके लागू किया जा रहा है। मुख्य गारण्टी व कर्मचारियों की मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है जिससे प्रदेश के हजारों कर्मचारी लाभान्वित हुए है।
उन्होंने कहा कि इसका खामयाजा प्रदेश सरकार को भोगना पड़ा है तथा केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन लागू करने के कारण प्रदेश पर कई पाबन्दियाँ लगाई है तथा केंद्र से प्रदेश को मिलने वाली वितिय सहायता व ऋ ण सीमा को भी कम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्त्रो में कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का फैसला लिया है जहां विद्यार्थियों को हर प्रकार की बेहतर व नवीनतम सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कुल्लू स्थित सरवरी में एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से शिक्षकों व सेवानिवृत शिक्षको की सुविधा के लिए टीचर होम का निर्माण किया जा रहा है जहां जिले के दूदराज क्षेत्रों से जिला मुख्यालय आने वाले अध्यापकों को रहने की सुविधा उपलब्ध होगी।