Select Page

‘दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सरकार ने उठाए जरूरी कदम’

‘दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सरकार ने उठाए जरूरी कदम’

पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दिव्यांग जनों की समस्याओं को खुला दरबार लगाकर सुना व सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को भी संबोधित किया व उनके सवालों के जवाब दिए। राज्य दिव्यांगजन आयुक्त ने बताया कि सरकार दिव्यांग जनों के सामने आ रही समस्याओं को लेकर हमेशा गंभीरता से कार्य करती आई है दिव्यांग जनों के लिए परिवहन निगम की तीन नंबर सीट आरक्षित की गई है ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े उन्होंने बताया कि जो ड्राइवर व कन्डेक्टर दिव्यांगों के साथ लापरवाही बरतते हैं उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है अभी तक जो दंड का प्रावधान है उसके तहत 50 लाख रुपए तक का जुमार्ना वसूला जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जो दिव्यांगजन वाहन खरीदना चाहता है उसके लिए उन्हे पहले कोटेशन लेना जरूरी है दिव्यांग जनों के लिए 18 प्रतिशत जीएसटी देना होता है। इंश्योरेंस के लिए भी आधा पैसा सरकार देती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बहादुरगढ़ ,फरीदाबाद में भी खुला दरबार लगाकर दिव्यांग जनों की समस्याओं को सुना व उन पर अमल किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन किसी कारण से 3 महीने तक पेंशन नहीं ले पाते उनकी घर जाकर पेंशन संबंधी जांच का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि सरकार ने दिव्यांगों की पेंशन में वृद्धि की है प्रदेश में 99 हजार के करीब दिव्यांगजन है। बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों को इसका लाभ मिल रहा है उन्होंने बताया कि दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए सरकार ने बड़ी संख्या में पोस्ट निकाली है। उन्होंने खुले दरबार में दिव्यांगों की समस्याएं सुनी वह उनका हल निकलवाने का आश्वासन दिया। खुले दरबार में रोजगार, बीपीएल कार्ड से संबंधित अनेकों समस्याएं मिली। खुले दरबार में आसपास के गांव के बड़ी संख्या में दिव्यांग मौजूद थे। इस मौके पर जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से अधीक्षक निशांत के अलावा करण सिंह व गुरुदयाल उपस्थित रहे।

Latest News

Advertisement

Advertisement